प्रियंका गांधी का चुनाव आयोग से गंभीर सवाल।
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कर्नाटक की आलंद विधानसभा से जुड़े कथित वोटर सूची घोटाले को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं।प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि वहाँ “बड़े पैमाने पर वोटर्स के नाम काटने की कोशिश” की गई थी। उन्होंने कहा कि हमारे प्रत्याशी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग के स्थानीय अधिकारी ने FIR दर्ज की थी, यानी आयोग ने खुद माना था कि गड़बड़ी हो रही थी। फिर भी जांच रोक दी गई।प्रियंका ने आगे कहा कि कर्नाटक CID ने 18 महीने में 18 पत्र लिखे, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई सबूत मुहैया नहीं कराए। CID को जांच के लिए IP एड्रेस, डिवाइस पोर्ट्स और OTP जैसी अहम जानकारियाँ तक नहीं दी गईं।उन्होंने सवाल उठाया—"आख़िर चुनाव आयोग जांच को बाधित करके किसे और क्यों बचाना चाहता है?"