logo

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई

विकासनगर में युवकों को हॉकी से पीटने वाला दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार
👉सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई
👉देहरादून विकासनगर क्षेत्र में दो युवकों को हॉकी से बेरहमी से पीटने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद संज्ञान में आई थी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमन तोमर (27) निवासी ग्राम पपडियान, थाना विकासनगर के रूप में हुई है। इससे पहले इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपी युवराज (45) पुत्र चन्दन, निवासी कटापत्थर को 17 सितम्बर को गिरफ्तार किया गया था
पुलिस के अनुसार अमन घटना के बाद से फरार चल रहा था। लगातार दबिश देने के बाद उसे लक्ष्मणपुर, विकासनगर से पकड़ा गया पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है✍️

154
4489 views