logo

हापुड़ में विजयादशमी की तैयारी हेतु स्वर संगम कार्यक्रम आयोजित

हापुड़ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जिला हापुड़ द्वारा आगामी विजयादशमी उत्सव की तैयारियों के क्रम में एक विशेष स्वर संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम रविवार, 21 सितम्बर 2025 को शाम 4:00 से 5:30 बजे तक हापुड़ स्थित संघ कार्यालय में सम्पन्न होगा।

इस कार्यक्रम में हापुड़ नगर एवं केशव नगर के एकलगीत एवं संचलन गीत प्रस्तुत करने वाले स्वयंसेवकों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही, दोनों नगरों के बौद्धिक शिक्षण प्रमुख एवं विद्यार्थी प्रमुखों की उपस्थिति अपेक्षित है।

कार्यक्रम का उद्देश्य विजयादशमी समारोह के लिए गीतों का सामूहिक अभ्यास कराना है। इसमें प्रतिभागियों को गीत याद कर आना होगा, जबकि कार्यक्रम में केवल स्वर सिखाए जाएंगे।

संघ के कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे समय पर उपस्थित होकर इस महत्वपूर्ण आयोजन को सफल बनाएं।

1
19 views