logo

पूर्णिया में एयरपोर्ट होने की जश्न , लाखों की पहुंची भीड़।

पूर्णिया में PM नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 15/9/2025 को पूर्णिया एयरपोर्ट का पूर्ण रूप से उद्घाटन किया गया। आज MP पप्पू यादव जी के द्वारा पूर्णिया में सम्मान समाहारों का आयोजन किया गया था। जिस में मीडिया और गणमान्य व्यक्ति को साल और सम्मान पट्टिका दे कर सम्मानित क्या गया। साथ ही AIMA MEDIA को भी सम्मानित किया गया,जो वर्षों से कोशी सीमांचल का आवाज को बुलंद कर रहा है। साथ ही पूर्णिया का स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार आवाज उठाया जा रहा था।एयरपोर्ट को ले कर, MP पापी यादव उर्फ राजेश रंजन के अथक प्रयाय से एयरपोर्ट का काम पूरा हुआ। पप्पू यादव संसद में अपना आवाज को लगातार बुलंद करता रहा। इस साल पूर्णिया वाशी का सपना साकार हुआ। एयरपोर्ट चालू होने की खुशी में पूर्णिया कलाभवन में सम्मान समाहारों का आयोजन क्या गया। जिस में लाखों की तादाद में दूरदराज से दर्शक पहुंचे। जिस में संगीत और डांस का भी कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था । मुंबई से अल्फ़ाज़ राजा और अल्ताफ राजा पहुंचे तो वही नेपाल से माही मनीषा पहुंची दर्शक दिल खोल कर प्रोग्राम का लुत्फ उठाया। साथ ही mp पप्पू यादव आज मंच से कई बड़ा वादा भी किया जनता से। बोला पूर्णिया एयरपोर्ट से भारत का सभी बड़ा शहर तक प्लेन का सुविधा उपलब्ध कराएंगे। साथ ही पूर्णिया को स्मार्ट सिटी , एम्स, पूर्णिया एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का संकल्प मेरा संकल्प है।

0
221 views