भोपाल RGPV में फिर हुई मारपीट
Bhopal RGPV: भोपाल की राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एक बार फिर मारपीट की घटनाओं से दहल गई। दो दिन के भीतर दो मारपीट की घटनाओं ने छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोमवार रात जहां जूनियर छात्रों के साथ एपीजी हॉस्टल में सीनियर्स ने कपड़ा बांधकर हॉकी और रोड से हमला किया था, वहीं ताजा मामले में NSUI महासचिव पीयूष पवार पर छात्रों को पीटने का आरोप लगा है।
बताया जा रहा है कि, करीब 50 छात्रों के साथ मारपीट की गई। पीड़ित छात्र का आरोप है कि उसे विरोध प्रदर्शन (प्रोटेस्ट) में शामिल न होने की वजह से पीटा गया। छात्र ने गांधीनगर थाने में लिखित आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। लगातार हो रही घटनाओं से छात्रों में भय का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।