
जिलाधिकारी से अभद्रता पर मंत्री जोशी के खिलाफ जन संघर्ष मोर्चा का तीखा हमला
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कृषि मंत्री गणेश जोशी पर आपदा के समय जिलाधिकारी सविन बंसल के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में दिन-रात ग्राउंड जीरो पर डटकर काम करने वाले जिलाधिकारी के साथ ऐसी बदजुबानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पत्रकारों से बातचीत में नेगी ने कहा कि जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिस शालीनता के साथ मंत्री की अभद्रता का जवाब दिया, वह सराहनीय है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आपदा के समय, जब जिलाधिकारी सहित पूरा प्रशासनिक अमला राहत और बचाव कार्यों में जुटा है, तब इस तरह की टिप्पणी निंदनीय है। नेगी ने सवाल उठाया कि जब जिलाधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद हैं, तब ऐसी टिप्पणी का क्या औचित्य है?
नेगी ने मंत्री जोशी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 15-20 वर्षों में सैकड़ों करोड़ की अघोषित संपत्ति अर्जित की है। उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे "महाभ्रष्ट, नकारा और बदजुबान" मंत्री को तत्काल कैबिनेट से हटाया जाए। नेगी ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ऐसे नेताओं को संरक्षण देकर प्रदेश की छवि को धूमिल कर रही है।
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कभी "दाने-दाने को मोहताज" था, वह जनता को लूटकर आज करोड़पति-अरबपति बन गया है। मोर्चा ने सरकार से मांग की है कि मंत्री की कथित काली कमाई की जांच की जाए और उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाया जाए।