logo

*सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वृक्षारोपण, फल वितरण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

*//प्रेस विज्ञप्ति//*

*= प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर जनसेवा को समर्पित* *=विधायक विनायक गोयल*

आज डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री किरण सिंह देव जी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर "सेवा पखवाड़ा" के अंतर्गत डिमरापाल मेडिकल कॉलेज परिसर में एक भव्य जनसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्थानीय विधायक श्री विनायक गोयल जी के सौजन्य से एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

इस विशेष अवसर पर परिसर में वृक्षारोपण, मरीजों के बीच फल वितरण तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल सेवा कार्य करना नहीं था, बल्कि जनजागरण और सामाजिक चेतना को प्रोत्साहित करना भी रहा। “सेवा ही संगठन है” के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए यह कार्यक्रम जनकल्याण की भावना से सम्पन्न हुआ।

उल्लेखनीय है कि रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, वहीं वृक्षारोपण कार्यक्रम में सैकड़ों पौधे लगाए गए। मरीजों को फल वितरण कर उनके स्वास्थ्य एवं शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं राष्ट्रहित में निरंतर सक्रिय नेतृत्व की कामना की।

यह आयोजन भाजपा की सेवा परंपरा और संगठन की जनसरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बनकर सामने आया।

कार्यक्रम में चित्रकोट विधानसभा के पूर्व विधायक माननीय बैदूराम कश्यप जी, मंडल प्रभारी श्री संतोष बघेल, मंडल अध्यक्ष श्री सोमार राम कश्यप, सेवा पखवाड़ा जिला सहसंयोजक श्री लच्छिन यादव, जिला सदस्य श्रीमती पद्मनी कश्यप, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामबती भंडारी, उपाध्यक्ष श्री रितेश जोशी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री रैतु राम बघेल, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री जीवनाथ मौर्य, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष श्री दशरथ बघेल सहित अन्य अनेक गणमान्य कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रिय उपस्थिति और सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाया।



_________________________

4
126 views