logo

साइबर ठगों ने एक कंपनी के डिप्टी मैनेजर को वॉट्स एप के जरिए जोड़कर ऑनलाइन ट्रेडिंग एप डाउनलोड करवाया, 81.75 लाख रुपए की ठगी कर ली।

जयपुर | साइबर ठगों ने एक कंपनी के डिप्टी मैनेजर को वॉट्स एप के जरिए जोड़कर ऑनलाइन ट्रेडिंग एप डाउनलोड करवाया और इसके बाद मोटे मुनाफे का लालच दिया। फिर 81.75 लाख रुपए की ठगी कर ली। इसके बाद साइबर ठगों ने पीड़ित को ग्रुप से हटा दिया। इस बारे में जब पीड़ित ने अन्य लोगों ने बात की तो ठगी का पता चला। इस संबंध में सांगानेर सदर में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। थानाधिकारी अनिल कुमार जैमिनी ने बताया कि घटना रणजीत सिंह निवासी बालाजी विहार, वाटिका रोड के साथ हुई। रणजीत सीतापुरा की एक कंपनी में डिप्टी मैनेजर है। उन्हें एक वॉट्स एप संदेश आया, जिसे खोलते ही वह सीधे संबंधित ट्रेडिंग एप के ग्रुप से जुड़ गए। ग्रुप में शामिल लोगों ने लगातार निवेश करने पर भारी रिटर्न का वादा किया और विभिन्न स्कीमों में पैसे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।

2
89 views