
भारत विकास परिषद ने किया *"भारत को जानो"* प्रतियोगिता का का आयोजन
गाजियाबाद। महेंद्रा एनक्लेव स्थित होली पब्लिक स्कूल में भारत विकास परिषद की शक्ति शाखा द्वारा *"भारत को जानो"* विषय पर समूह ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शहर के 6 विद्यालयों की छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रत्येक ग्रुप को एक हिंदी और एक संस्कृत भाषा का गाना गाना था। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के समूह ज्ञान के प्रांतीय चेयरमैन अंकुर अग्रवाल प्रांत संगठन की निधि जी और होली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ दिनेश कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। भारत विकास परिषद की शक्ति शाखा की अध्यक्ष रोमी माथुर, सचिव वीना व्यास एवं होली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती उषा अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के साथ सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
इस कार्यक्रम में होली पब्लिक स्कूल महिंद्रा एंक्लेव, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, जन संहिता विद्यालय राजापुर, जन संहिता विद्यालय नसीरपुर आदि की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में होली पब्लिक स्कूल की छात्राओं गुंजन, राधिका, वर्षा, मोनिका, उत्तरा, काव्या सोनम ने प्रथम स्थान, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने द्वितीय एवं जन संहिता विद्यालय नसीरपुर की छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंकुर, निधि रोमी माथुर आदि द्वारा सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंकुर अग्रवाल ने सभी विजेता बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता प्रदेश एवं देश स्तर पर कराई जाती है इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है गानों के माध्यम से बच्चों में देश प्रेम की भावना एवं अपने गौरवपूर्ण इतिहास को जानकर उस पर गर्व करें। शक्ति शाखा के अध्यक्ष रोमी माथुर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम ऐसे बच्चों को अवसर प्रदान करें जिन्हें आगे बढ़ने के कम अवसर प्राप्त होते हैं जिससे ऐसे बच्चों की भी उन्नति हो सके। संस्था की सचिव वीना व्यास ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम 28 सितंबर को नोएडा में होने वाली प्रांतीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
होली पब्लिक स्कूल के चेयमैन डॉ दिनेश कुमार ने सभी विजेता बच्चों को बधाई और आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमो से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होता है और उनके अंदर उपस्थित संकोच जो उनके आगे बढ़ाने में कठिनाई उत्पन करता है, दूर होता है। इस कार्यक्रम में आस्था गुप्ता और उपासना सक्सेना ने निर्णायक मंडल के रूप में कार्य किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शक्ति शाखा की सचिव वीना व्यास सीता जी शैल जी गायत्री आनंदी महिला संयोजिका प्रीत कमल पूनम सिंगल आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में हारमोनियम पर रोमी, ढोलक पर आकृति और डपली पर आदित्य ने साथ दिया। कार्यक्रम का संचालन रचना सिंगला ने किया।