
चेरवा समाज इकाई कोरिया की बैठक आनी में चेरवा समाज समुदायिक भवन उद्घाटन कार्यक्रम हेतु निर्णय लिया गया मुख्य अतिथि लक्ष्मी राजवाड़े कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन की गरिमामय उपस्थिति में उद्घाटन होगी।
रिपोर्ट-उदित नारायण
ग्राम पंचायत आनी बैकुंठपुर जिला कोरिया - विमलचंन्द्र चेरवा अध्यक्ष चेरवा समाज कोरिया ने बताया कि आज़ दिनांक 31अगस्त 2025 को ग्राम आनी ग्राम पंचायत आनी जनपद पंचायत बैकुंठपुर जिला कोरिया छत्तीसगढ़ में कोरिया इकाई चेरवा समाज सेवा संघ समिति छत्तीसगढ़ का बैठक किया जिसमें चेरवा समाज समुदायिक भवन उद्घाटन कार्यक्रम के सम्बन्ध में चर्चा कर सर्व सहमति से दिनांक 05 अक्तूबर 2025को उद्घाटन कार्यक्रम हेतु तिथि तय हुआ हैं जिसमें जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा निर्णय इस प्रकार हुआ है
उद्घाटन कार्यक्रम में
*मुख्य अतिथि- लक्ष्मी राजवाड़े कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन*
विशिष्ट-अतिथि
(01) रेणुका सिंह विधायक भरतपुर-सोनहत पुर्व राज्य मंत्री भारत सरकार,पुर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन।
(02) भईया लाल राजवाड़े विधायक बैकुंठपुर पुर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन।
(03) मोहित पैकरा अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया।
(04) चंदन त्रिपाठी कलेक्टर कोरिया।
(05)देव नारायण चेरवा-प्रांन्तीय अध्यक्ष चेरवा समाज छत्तीसगढ़।
अति.विशिष्ट अतिथि
(01)शिवकुमारी
सोनपाकर(चेरवा) जिला पंचायत सदस्य कोरिया।
(02) आशा सोनपाकर-अध्यक्ष जनपद पंचायत सोनहत जिला कोरिया।
(03) विमलचंन्द्र चेरवा-अध्यक्ष चेरवा समाज कोरिया।
(04)सत्रुघन सोनहा चेरवा-ब्लांक अध्यक्ष बैकुंठपुर जिला कोरिया।
(05)मनमत बाई सरपंच ग्राम पंचायत आनी।
*विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ चेरवा समाज*
रामकुमार बंछोर प्रांतीय संरक्षक, विश्वनाथ बड़ोदिया प्रांतीय प्रवक्ता,शिवचरण बघेल-अध्यक्ष जिला सूरजपुर,महेन्द्र रोहित सरजाल(चेरवा) अध्यक्ष जिला सरगुजा,महिपत बरूआ(चेरवा) अध्यक्ष-जिला रायगढ़/जसपुर,अंतराम तेलासी अध्यक्ष जिला कोरबा, सुभाष चन्द्र चेरवा अध्यक्ष जिला एमसीबी, एवं सभी ब्लांक अध्यक्ष सचिव, जिला सचिव छत्तीसगढ़, सर्व चेरवा समाज छत्तीसगढ़ गणमान्य नागरिक सामाजिक पदाधिकारीयों की गरिमामय उपस्थिति में दिनांक05/अक्टूबर 2025 दिन रविवार को उद्घाटन कार्यक्रम होना तय हुआ है।
उपरोक्त प्रस्ताव सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित सामाजिक पदाधिकारीयों की गरिमामय उपस्थिति में सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित।