logo

दीपो मां के उपासक भुआजी गमन भाई साथला का स्वागत

रोहिनवाड़ा (दलपतसिंह भायल)
गुजरात के प्रसिद्ध सिंगर एवं दीपो मां के उपासक भुआजी गमन भाई साथला जब पैदल रामदेवरा यात्रा पर निकले, तब रोहिनवाड़ा पहुंचने पर स्थानीय समाजसेवी हीरा राम देवासी और गोपाल देवासी व ग्रामीणौ ने भव्य स्वागत फुल मालो से किया गया है । उस समय रामदेवरा के भक्तों मोजुद रहे ओर आसपास लोग प्रसिद्ध कलाकार‌ को देखने उमड़े ,उस समय सुर ध्वनियां दो शब्दों में प्रस्तुती दी । अपने फ़ार्महाउस पर उनका गर्मजोशी ढोल गाजे बाजे के साथ गुलाल उड़ाते हुए स्वागत कार्यक्रम मनाया गया। किया।

स्वागत के अवसर पर हीरा राम देवासी ने भुआजी को परंपरागत साफा पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर आसपास के श्रद्धालु भी मौजूद रहे और भजन–कीर्तन के साथ वातावरण भक्तिमय हो गया।

17
2578 views