logo

ब्रज मंडल ने सेक्टर -6 राधाकृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनाया श्रीराधा अष्टमी महोत्सव : महाआरती हुई

भिलाई। ब्रज मंडल भिलाई के तत्वावधान में राधाकृष्ण मंदिर सेक्टर -6 में श्रीराधा अष्टमी महोत्सव का आयोजन धूमधाम से मनाया गया। राधा-कृष्ण एवं गोप-गोपियों की आकर्षक वेशभूषा में सजे नन्हे बालक बालिकाओं ने राधे कृष्ण की लीलाओं को संगीत मय नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। ब्रजमंडल के द्वारा मंदिर में महाआरती की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके बाद सभी भक्तों को भोग प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर सी.एस. यू. वी. टी. के कुलपति अरुण अरोड़ा की धर्मपत्नी श्रीमती सरोज अरोड़ा, छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के ईडी मनीष कुमार गुप्ता, बीएसपी ईडी माइंस विपिन गिरी, भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। ब्रज मंडल के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रकाशित पत्रिका ब्रजमंडल अतिथियों एवं सभी सदस्यों को भेंट की गई।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं राधा अष्टमी पर्व में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले नन्हें बालक बालिकाओं एवं विशिष्ट योगदान देने वाले सहयोगियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने समारोह को सम्बोधित करते हुए लोगों को राधा अष्टमी की शुभकामनाएं दीं और अच्छे आयोजन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ब्रज मंडल भावी पीढ़ी को सनातन धर्म का संस्कार देने का सराहनीय कार्य कर रहा है।
राधा अष्टमी के आयोजन में ब्रजमंडल के अध्यक्ष राकेश कुमार यदुवंशी, सूरज बलवीर सिंह मंगला जनरल सेक्रेटरी, वीरेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष, झांकी प्रभारी दिनेश कुमार गुप्ता, प्रदीप वर्मा उपाध्यक्ष, राजेश शर्मा सचिव एवं मीडिया प्रभारी, श्री रतनलाल गोयल, राजपाल सिंह राघव संस्थापक सदस्य, दिनेश प्रसाद मिश्रा, आर. पी. वार्ष्णेय, गिरीश गुप्ता, श्रीमती भावना तोमर, श्रीमती शैलजा वार्ष्णेय, श्रीमती कुमकुम गुप्ता, श्रीमती उषा शर्मा श्रीमती मधु वार्ष्णेय आदि सहित बड़ी संख्या में ब्रजमंडल के सदस्य एवं श्रद्धालु गण उपस्थित थे।

9
390 views