
विहिप के शंखनाद कार्यक्रम में होगा हिन्दुओं का शंखनाद, प्रत्येक प्रखण्ड स्तर पर बैठक सम्पन्न।
विहिप के शंखनाद कार्यक्रम में होगा हिन्दुओं का शंखनाद, प्रत्येक प्रखण्ड खण्ड स्तर पर बैठक सम्पन्न ।
विहिप के हिन्दू शंखनाद कार्यक्रम को लेकर दिनांक 30 व 31 अगस्त को सर्व समाज की बैठक व प्रवास योजना कि गयी जिसके अन्तर्गत प्रांत अधिकारी प्रांत संगठन मंत्री राजेश पटेल, बजरंग दल प्रांत सुरक्षा प्रमुख अनिल चौहान, प्रांत टोली सदस्य सुनील पारीक, प्रान्त अधिकारी उम्मेद सिंह, प्रांत मन्दिर अर्चक पुरोहित राजेश दवे, विशेष सम्पर्क प्रांत टोली सदस्य भीमराज चौधरी, इन सभी प्रांत अधिकारियों ने पाली जिले के खण्ड व प्रखंड स्तर पर प्रवास बैठक कर हिन्दू शंखनाद कार्यक्रम भव्य बने इसके लिए सम्बोधित किया व हर गानव से ज्यादा संख्या आये इसके लिए आहवान किया ।
विहिप पाली विभाग के द्वारा आगामी 21 सितंबर रविवार को हिंदू शंखनाद कार्यक्रम पाली शहर के अणुव्रत नगर मैदान में आयोजित होगा। कार्यक्रम मे भोपाल से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ,ऋतंभरा की शिष्या साध्वी समाहिता, प पु गणवीर्य कमल प्रभसागर मरासा, विहिप केंद्रीय सह मंत्री शंकर गायकर, बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया, सहित पाली जिले के प्रमुख धर्म गुरु व संत महात्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे ।कार्यक्रम में समाजिक समरसता, नशामुक्ति, कुटुंब प्रबोधन, गोरक्षा व संवर्धन, मन्दिर सरकार से अधिग्रहण मुक्त ऐसे विषयों पर उद्बोधन होगा ।
जिला प्रचार प्रमुख मनीष सेन ने बताया की पाली बाली सोजत संगठनात्मक जिले से कार्यकर्ता प्रोग्राम में उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम से पूर्व कार्यलय उद्घाटन दिनाँक 3 सितम्बर बुधवार को तिलक नगर स्थित सिखवाल समाज भवन मे किया जाएगा ।
कार्यक्रम की तैयारी में प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी, विभाग मंत्री शैतान सिंह, जिला मंत्री बाबूलाल कुमावत, जिला अध्यक्ष नरेंद्र माछर, जिला संयोजक जगदीश सिंह, ग्रामीण प्रखण्ड अध्य्क्ष विशन सिंह, जिला सह मंत्री प्रवीण परिहार, किशन सीरवी, पाली प्रखण्ड संयोजक केलाश कुमावत, रामसुख पायक, पाली नगर अध्य्क्ष आनन्दस्वरूप गुप्ता, परमेश्वर पाईस्वाल, नगर मंत्री रमेश थावानी, स्टेशन क्षेत्र प्रखण्ड संयोजक बाबूदास वैष्णव, प्रवीन सोनी, अशोक बंजारा, गौरव शर्मा, जितेंद्र रांकावत, प्रमोद गोस्वामी सहित पाली विभाग के सम्पूर्ण कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारी मे जुटे हैं।