logo

इंदौर - यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभंद्र टिप्पंणी करने वाले इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर मुकेश सोलंकी के खिलाफ वरिष्ठ पत्रकार अजय शुक्ला एवं उनके पुत्र डॉक्टर अंकित शुक्ला द्वारा बीती 25 जून को एक आवेदन देकर दोषी असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है ।
इसके संबंध में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा एक पत्र भी जारी कर दिया गया है। बावजूद इसके अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ विश्वविद्यालय द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है ।
अभद्र टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को अपील कर्ता अजय शुक्ला द्वारा विश्वविद्यालय परिसर पहुंचकर कुलपति तथा रजिस्ट्रार से भेंट कर दोषी प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने और विश्वविद्यालय में हो रहे भ्रष्टाचारों को लेकर 7 अपील पेश की गई है ,जिनमें से कुलपति द्वारा अपील कर्ता को मात्र तीन अपील की निशुल्क कॉपी प्रदान करने के निर्देश दिए गए है।
इस बारे में जानकारी देते हुए अपीलकर्ता अजय शुक्ला और उनके वकील एडवोकेट कृष्ण प्रजापति ने बताया कि कुलपति द्वारा उनके द्वारा पेश की गई 7 अपील मे से केवल तीन अपील की ही निशुल्क कॉपी उन्हें प्रदान करने के आदेश पारित किए गए हैं वही बाकी शेष 4 अपील को विचाराधीन रखा गया है l इस बारे में आगे की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा उन्हें इस बारे में जानकारी प्रदान नहीं की गई तो वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे और इस बारे में आगे की जानकारी देते हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रज्वल खरे ने बताया कि उक्त मामला उनके संज्ञान में आ गया है और विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही भी की जाएगी। अब देखना होगा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ऐसे प्रोफेसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन किस प्रकार की कार्रवाई करता है। देश के प्रधानमंत्री पर इस प्रकार की टिप्पणी करना क्या शोभनीय है ।

इंदौर से लाइफ 24 न्यूज़ के लिए आशीष तिवारी के साथ संतोष पाराशर की रिपोर्ट ।


52
1049 views