ग्राम पंचायत बड़गांव सुरखण्ड में धूम धाम से मनाई गई दधीचि ऋषि की जयंती
अजमेर जिले के भिनाई के पास बड़गांव सुरखण्ड में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ महर्षि दधीचि की जयंती मनाई गई
इंद्र को व्रज के लिए हड्डियां दान करने वाले महान ऋषि हुए महर्षि दधीचि त्याग और समर्पण का प्रतिक है दधीचि
प्राचीन काल में ऋषि अथर्व एवं माता शांति के पुत्र परम तपस्वी महर्षि दधीचि का जन्म भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी को दधीचि जयंती के रूप में मनाया जाता है। अपने दुष्ट शत्रु के हितों की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व त्याग देने वाले महर्षि दधीचि का उदाहरण विश्व में अन्यत्र कहीं नहीं मिलता।
गांव में भव्य शोभायात्रा के साथ महर्षि दधीचि जयंती के आयोजन की शुरुआत हुई और बालाजी की बगीची में सभी दाधीच बंधुओ ने मिलकर प्रसादी का आयोजन किया
हर साल महर्षि दधीचि जयंती का भव्य आयोजन ग्राम में इसी प्रकार किया जाता है