logo

ग्राम पंचायत बड़गांव सुरखण्ड में धूम धाम से मनाई गई दधीचि ऋषि की जयंती

अजमेर जिले के भिनाई के पास बड़गांव सुरखण्ड में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ महर्षि दधीचि की जयंती मनाई गई

इंद्र को व्रज के लिए हड्डियां दान करने वाले महान ऋषि हुए महर्षि दधीचि त्याग और समर्पण का प्रतिक है दधीचि

प्राचीन काल में ऋषि अथर्व एवं माता शांति के पुत्र परम तपस्वी महर्षि दधीचि का जन्म भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी को दधीचि जयंती के रूप में मनाया जाता है। अपने दुष्ट शत्रु के हितों की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व त्याग देने वाले महर्षि दधीचि का उदाहरण विश्व में अन्यत्र कहीं नहीं मिलता।

गांव में भव्य शोभायात्रा के साथ महर्षि दधीचि जयंती के आयोजन की शुरुआत हुई और बालाजी की बगीची में सभी दाधीच बंधुओ ने मिलकर प्रसादी का आयोजन किया
हर साल महर्षि दधीचि जयंती का भव्य आयोजन ग्राम में इसी प्रकार किया जाता है

35
1682 views