
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा कुंभलगढ़ के चुनाव संपन्न*
*राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा कुंभलगढ़ के चुनाव संपन्न*
*अध्यक्ष पद पर गजेंद्र सिंह चौहान एवं मंत्री पद पर दिलीप नागदा निर्विरोध निर्वाचित*
दिनांक 31 अगस्त 2025 को महाराणा कुंभा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केलवाड़ा में *राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कुंभलगढ़* के चुनाव निर्वाचन अधिकारी श्री पंकज कुमार सालवी एवं पर्यवेक्षक श्री मनोज , श्री भरत सिंह जी, श्री महेंद्र जी, श्री सुभाष जी, श्री दलपत सिंह जी , श्री राजू सिंह जी के निर्देशन में संपन्न हुए।
नवनिर्वाचित मंत्री श्री दिलीप नागदा ने बताया कि सभा अध्यक्ष पद हेतु श्री लक्ष्मी लाल लोहार , उपसभा अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र शर्मा और श्री मांगू राम भील ,अध्यक्ष पद हेतु श्री गजेंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र पालीवाल, उपाध्यक्ष श्री प्रेम सिंह खरवड़, मंत्री दिलीप नागदा , कोषाध्यक्ष श्री विष्णु शर्मा एवं महिला मंत्री सुश्री मुदिता पानेरी को निर्विरोध मनोनीत किया गया।
वहीं प्रदेश महासमिति सदस्यों में श्री हिम्मत सिंह राठौर, श्री विक्रम सिंह, श्री विष्णु विश्नोई, श्री ओम प्रकाश खटीक एवं जिला महासमिति हेतु 17 सदस्य निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथग्रहण कार्यक्रम एवं कार्यकारिणी को फूलमाला ,
उपरना और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रोशन लाल जी टांक, चंद्र कांत जी आमेटा, मांगी लाल जी, श्री गोपाल लाल लोहार, श्री मोहन जी आमेटा, श्री जगदीश जी शर्मा, श्री दिनेश चंद्र जी शर्मा , श्री प्रभु राम जी, श्री हिम्मत जी, श्री सुशील लोहार, श्री अभय सिंह जी सहित सैकड़ों शिक्षक संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने संगठन के रीति और नीति के अनुसार समन्वय बनाकर चलने की शपथ ली।
जय संगठन