logo

मैया अभियान” – नर्मदा की स्वच्छता के लिए डिंडोरी में चल रहा जनांदोलन

डिंडोरी, मध्यप्रदेश | दिनांक 31/8/2025
नर्मदा नदी की पवित्रता को बनाए रखने और घाटों की स्वच्छता के उद्देश्य से डिंडोरी जिले का “मैया अभियान” पिछले 3 वर्षों से लगातार सराहनीय कार्य कर रहा है। इस अभियान में स्थानीय युवाओं, सरकारी कर्मचारियों, और आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रहती है। रविवार को पुल समीप नर्मदा घाट में स्वच्छता श्रम दान किया गया एवं एक टेक्टर कचरा निकाला गया।
अभियान के तहत प्रत्येक सप्ताह नर्मदा नदी किनारे स्थित घाटों की सफाई, कचरा निस्तारण, फूल-मालाओं और मूर्तियों के अवशेषों का संग्रहण किया जाता है। अभियान में प्रमुख रूप से दिव्यांग शिक्षक (प्रभारी प्राचार्य )शाहिद खान 3 वर्षो लगातार से माँ नर्मदा की सेवा में प्रातः 7 बजे से उपस्थित रहकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं।
> “नर्मदा हमारी जीवनरेखा है। इसे स्वच्छ रखना हमारी सांस्कृतिक, धार्मिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी है।
अब तक अभियान के माध्यम से सैकड़ो ट्राली कचरा हटाया जा चुका है। खेद का विषय है कि नगर परिषद डिंडोरी द्वारा नर्मदा को प्रदूषित करने वाले नालो को डायवर्ट करने की कार्ययोजना आज तक मूर्तरूप नही हो पाई है।
जिला प्रशासन से मैया अभियान के सभी सदस्यों ने आगामी पर्व पर गणेश विसर्जन के लिए विसर्जन कुंड नर्मदा तटो पर कचरा पेटी , सौचालय एवं प्रदूषण फैलाने वालों पर जुर्माना लगाने के लिये सहयोग की अपेक्षा की है। रविवार को आयोजित मैया अभियान में डॉ संतोष परस्ते , प्राचार्य शाहिद खान, शिक्षक जितेन्द्र दीक्षित, प्राचार्य राम विशाल मिथलेश , पशुचिकित्सा क्षेत्र अधिकारी गणेश गवले , पत्रकार आशीष शिवात्री ,प्रयास कोचिंग मनोज चौकसे , रक्तदेव दूत, भागवत यादव ओम वीर जाट , मंटू जैन , राकेश नामदेव ,नीलकंठ ब्रम्ह , विद्यार्थी माही बरोतीया ,संतोष परमार ,अवध गोहिया ,यथार्त यादव श्रम दान कर स्वच्छता का संदेश दिया।

इनका कहना है
‘मैया अभियान’ का उद्देश्य है कि आने वाली पीढ़ियों के लिए नर्मदा का जल स्वच्छ और निर्मल बना रहे।”
जितेन्द्र दीक्षित सदस्य मैया अभियान

46
1265 views