logo

मौनिया बाबा राजकीय मेला 2025 के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार 2सितंबर को D A V school में

मौनिया बाबा राजकीय मेला 2025 के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार तथा जिला प्रशासन सिवान के संयुक्त तत्वाधान में महाराजगंज प्रखंड के डी ए वी पब्लिक स्कूल के परिसर में 02 सितंबर 2025 को किया जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के साथ राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित कलाकारों के द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर डी ए वी पब्लिक स्कूल महाराजगंज के परिसर में कुल पांच विभागों के द्वारा 8 स्टॉल का निर्माण कराया जाएगा।

इसमें कृषि विभाग के द्वारा तीन, जीविका सिवान के द्वारा दो, कला एवं संस्कृति विभाग सिवान के द्वारा एक, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक, एवं निर्वाचन विभाग, सिवान के द्वारा एक स्टॉल का निर्माण करवाया जाएगा।

स्टालों में विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी आम जनों को दी जाएगी।

02 सितंबर को स्थानीय स्तर पर प्रभात फेरी का भी आयोजन करने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने दिया है।सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला पदाधिकारी ने विभिन्न कोषांगों का गठन किया है।जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,सिवान द्वारा जारी सूचना के अनुसार कार्यक्रम और रूप रेखा उक्त है

12
691 views