
गणपति उत्सव में पुलिस प्रशासन का उत्कर्ष सहयोग
“गणपति उत्सव में पुलिस प्रशासन का उत्कृष्ट सहयोग – ताप्ती सेवा समिति ने किया सम्मान”
रिपोर्ट
भगवानदास शाह
जिला बुरहानपुर
मध्यप्रदेश ✍️
बुरहानपुर।
गणेशोत्सव के अवसर पर 23 तारीख से ही महाराष्ट्र की ओर गणेश प्रतिमाओं के प्रस्थान तथा 27 तारीख को गणपति बप्पा के आगमन के दौरान बुरहानपुर शहर की चारों थानों की पुलिस एवं सूबेदार की ट्रैफिक टीम ने निरंतर ड्यूटी करते हुए अनुकरणीय कार्य किया।
भीड़-भाड़ और मार्गों पर बढ़ते दबाव के बावजूद पुलिस प्रशासन ने तत्परता से स्थितियों को संभाला। 27 तारीख को गणेश आगमन के अवसर पर शहर के प्रमुख मार्गों को वन-वे करके तथा बड़े वाहनों को डाइवर्ट कर जनहित में उत्कृष्ट व्यवस्था की गई। साथ ही प्रशासन की ओर से मंडलों को एक क्यूआर कोड भी जारी किया गया, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल पुलिस टीम मदद के लिए पहुँच सके।
सिटी थाने के टी. सीताराम सोलंकी एवं उनकी पूरी टीम तथा शिकारपुर थाने के टी. कमल सिंह वर्मा एवं उनकी टीम द्वारा की गई इस कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट ड्यूटी की सराहना करते हुए ताप्ती सेवा समिति, बुरहानपुर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सरिता भगत, आशा तिवारी, राजीव खेड़कर, मंसूर भाई सेवक, धर्मेंद्र सोनी, विवेक हकीम, राजकुमार बछवानी, अभय बालापुरकर, बसंत पाल, श्रीकिशन चौहान, अजय राठौर, जैकी चड्ढा, विजय राठौड़ सहित समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
ताप्ती सेवा समिति ने कहा कि –
“पुलिस प्रशासन की सजगता और अथक परिश्रम के कारण ही शहरवासियों ने गणपति बप्पा का स्वागत सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में किया। यह सहयोग वास्तव में अनुकरणीय है और समाज को प्रेरणा देने वाला है।”