फरीदाबाद से बड़ी राहत—महेंद्रगढ़ रूट पर आज से एसी बस सेवा की शुरुआत, सफ़र होगा आरामदायक और सुविधाजनक।”
*नए रूट पर एसी बस सेवा शुरू, यात्रियों को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत।”
फरीदाबाद। बल्लभगढ़ डिपो की ओर से शनिवार से महेंद्रगढ़ रूट पर एसी बस सेवा शुरू की गई है। इस नई सुविधा का सीधा लाभ गुरुग्राम, रेवाड़ी और नारनौल के यात्रियों को मिलेगा।
पहले इस रूट पर सुबह 9 बजे सिर्फ एक सामान्य बस चलाई जाती थी, जो गुरुग्राम के इफको चौक होते हुए रेवाड़ी और नारनौल से होकर महेंद्रगढ़ तक जाती थी। उसका किराया करीब 190 रुपये था।
अब यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एसी बस का संचालन शुरू किया गया है। ड्यूटी इंचार्ज नरेंद्र राणा के अनुसार, यह बस भी गुरुग्राम, रेवाड़ी और कनीना के रास्ते महेंद्रगढ़ तक जाएगी। एसी बस का किराया बल्लभगढ़ से रेवाड़ी तक 183 रुपये, कनीना तक 246 रुपये और महेंद्रगढ़ तक 278 रुपये तय किया गया है।
रोडवेज विभाग की महाप्रबंधक शिखा आंतिल ने जानकारी दी कि यह एसी बस बल्लभगढ़ डिपो से सुबह 11 बजे रवाना होगी और महेंद्रगढ़ से शाम 7 बजे वापसी में बल्लभगढ़ पहुंचेगी।