logo

पलारी तहसील अध्यक्ष पद के लिए धन्नू साहू और हेमंत साहू दावेदार

पलारी। प्रदेश साहू संघ की कार्यकारिणी गठित होने के बाद अब जिला, तहसील और परिक्षेत्र स्तर पर संगठन विस्तार की तैयारियाँ तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में पलारी तहसील साहू संघ के अध्यक्ष पद को लेकर दावेदारी सामने आने लगी है।

जानकारी के अनुसार, तहसील अध्यक्ष पद की दौड़ में दो नाम प्रमुखता से उभरकर आए हैं—रेंगाडीह निवासी धन्नू साहू और रोहांसी निवासी हेमंत साहू। दोनों ही समाजसेवा और संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं तथा समाज के विभिन्न मुद्दों पर लगातार अपनी भूमिका निभाते आए हैं।

संगठन के सक्रिय सदस्यों का कहना है कि नए तहसील अध्यक्ष का चयन समाज की एकजुटता और भविष्य की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आने वाले दिनों में जिले और तहसील स्तर पर बैठकों के बाद पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सभी स्तरों पर होने वाले ये चुनाव सितंबर महीने में ही पूरे कर लिए जाने की संभावना है।

पलारी तहसील साहू समाज में यह चुनावी दौड़ अब चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है, जहाँ समाजजन उत्सुकता से नये नेतृत्व का इंतजार कर रहे हैं।

10
289 views