logo

कावड़ यात्रा में सहयोग करने वाले नागरिक सुरक्षा के वार्डनों को किया गया सम्मानित, टाउन हॉल डिवीजन पोस्ट 7 की मासिक बैठक संपन्न



गाजियाबाद। थाना कविनगर क्षेत्र के शास्त्री नगर में पोस्ट-07 टाउन हॉल डिविजन नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद की मासिक बैठक सेक्टर वार्डन सतशील अग्रवाल के निवास SK 122 शास्त्री नगर में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता सहायक उपनियंत्रक एवं कार्यालय प्रभारी नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद द्वारा की गई। बैठक में दीपक अग्रवाल डिविजनल वार्डन, हर्ष वर्मा डिविजनल वार्डन आरक्षित एवं संजय गोयल डिप्टी डिविजनल वार्डन, संजय शर्मा घटना नियंत्रण अधिकारी, एवं अरुण कुमार श्रीवास्तव पोस्ट वार्डन रिजर्व की गरिमामय उपस्थिति रही। बैठक की अध्यक्षता करते हुए गुलाम नबी ने सुझाव दिया कि पोस्ट के सभी वार्डन स्कूलों में नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण करवाएं एवं ग्यारहवीं के छात्रों एवं छात्राओं को सिविल डिफेंस ज्वाइन करने के लिए प्रेरित करें। साथ ही यह भी सुझाव दिया कि मासिक बैठक रजिस्टर में वॉर्डन का ब्लड ग्रुप भी नोट करें। बैठक में सभी वार्डन को उनके कार्यों के आधार पर प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया साथ ही पोस्ट 07 के सभी वार्डन को पांच दिवसीय कांवड़ यात्रा में तन्मयता से ड्यूटी करने के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। दीपक अग्रवाल जी, हर्ष वर्मा जी एवं संजय शर्मा द्वारा सभा में भविष्य में राम लीला में ड्यूटी की रणनीति पर चर्चा की गई। रिक्त पदों के शीघ्र भर्ती के लिए चर्चा हुई, और सभा में समय-समय पर कार्यालय द्वारा कराए जाने वाले प्रशिक्षण लेने के लिए भी वार्डनों को निर्देशित किया गया। अंत में पोस्ट 07 टाऊन हॉल की ओर से गुलाम नबी, दीपक अग्रवाल, हर्ष वर्मा, संजय गोयल, संजय शर्मा और अरुण कुमार श्रीवास्तव को उनके कुशल नेतृत्व में कांवड़ यात्रा शांति पूर्वक सम्पन्न कराए जाने हेतु मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
बैठक का संचालन अरविंद दीक्षित पोस्ट वार्डन ने किया। बैठक में सेक्टर वार्डन श्रीमती मोनिका गोयल, उजमा, अखिल भटनागर, सतशील , राहुल तोमर, यश दीक्षित, यतेंद्र, प्रदीप साहू फायर फाइटर सुनील राजपूत, नीरज दीक्षित, प्रगम मिश्रा सम्मिलित हुए।
अंत में बैठक के होस्ट सतशील को सभी पदाधिकारीगण एवं वार्डनों की ओर से घटना नियंत्रण अधिकारी संजय शर्मा द्वारा धन्यवाद दिया गया।

68
1398 views