logo

सिंहपुर सतना म.प्र. BSNL ने बदल दिया अपना रंग-रूप और पहचान, ‘कनेक्टिंग इंडिया’ नहीं, ‘कनेक्टिंग भारत’ है नया स्लोगन पर ग्रामीण इलाके मैं सिग्नल नहीं बीएसएनएल का नेटवर्क कमजोर, ग्रामीण मुश्किल में

सिंहपुर (सतना मध्य प्रदेश) बीएसएनएल के कमजोर सिग्नल से जूझ रहे हैं ग्रामीण । बीएसएनएल के मोबाइल नेटवर्क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। उन्हें रोजाना समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
लैंडलाइन फोन पूरी तरह से बंद है और फोन सिग्नल नहीं रहता अब स्थिति यह है कि सिग्नल बेहद कमजोर हो गया है। कई बार जरूरी कॉल करनी होती है तो संपर्क ही नहीं हो पाता। अगर हो भी जाए तो बात बीच में ही कट जाती है। नेट तो बिल्कुल भी नहीं चलता। क्षेत्र के कई लोगों ने हाल ही में अन्य निजी कंपनियों जैसे जिओ, एयरटेल आदि में अपना सिम कार्ड पोर्ट करवाया। अब उन्हें भी मजबूरी में दोबारा इन्हीं निजी कंपनियों की ओर लौटना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बीएसएनएल प्रशासन से मांग की है कि इन क्षेत्रों में नेटवर्क को सुचारु बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। विशेषकर उन बुजुर्गों और ग्रामीणों के लिए यह बहुत जरूरी है जो आज भी सरकारी सेवाओं और योजनाओं से जुड़ने के लिए बीएसएनएल का ही उपयोग करते हैं। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों से भी ग्रामीणों ने आग्रह किया कि इस समस्या को बीएसएनएल और संचार मंत्रालय तक पहुंचाया जाए ताकि जल्द से जल्द समाधान हो सके। बीएसएनएल के , बहुत जल्द टावर लगाए जाएं और जल्द ही समस्या का समाधान हो
पंकज जैन
Aima media

52
8050 views