मां काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति का हुआ गठन, रवि शंकर जायसवाल बने अध्यक्ष
विंढमगंज थाना क्षेत्र के कल दिनांक 30/08/2025 को मां काली मंदिर के प्रांगण में दुर्गा पूजा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से रविशंकर जायसवाल को समिति का अध्यक्ष चुना गया।
इसके साथ ही रौशन गुप्ता को उपाध्यक्ष तथा बबलू तिवारी को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
मां काली मंदिर के पुजारी मनोज तिवारी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर समिति के सभी पदाधिकारी, संरक्षक, सदस्यगण एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि वे मां काली मंदिर की व्यवस्था और धार्मिक गतिविधियों को और भी सुदृढ़ एवं व्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ाएंगे।