
खाचरोद नगर के पुलिस प्रशासन पत्रकार और ड्राइवर भाइयों ने एक बुजुर्ग को दिलवाया अपना घर आश्रम
रिपोर्टर पुष्कर धाकड़
उज्जैन खाचरोद || खाचरोद थाना प्रभारी के सहयोग और पत्रकारों के प्रयास से निराश्रित को मिला अपना घर
खाचरोद नगर में बीते कुछ दिनों से एक बुजुर्ग व्यक्ति जिसका नाम भेरू बताया जा रहा है जिसके आगे ओर पीछे कोई नहीं है और अपना जीवन कही होटलों और ढाबों पर कार्य कर अपना जीवन व्यापन कर रहा था अब उस व्यक्ति की उम्र कुछ ज्यादा हो गई है ओर उससे कुछ काम करने की नहीं बनती है चलने में भी समस्या आ रही थी तो अपना जीवन पुराने बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतीकक्षालय या कही किसी दुकान के बाहर बैठ कर सो कर निकाल रहा था तो एक दिन खाचरोद के पत्रकार दिलीप बूंदीवाल को वहीं के कालू भाई ड्राइवर द्वारा इसकी जानकारी दी गई पत्रकार ने थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया से मार्गदर्शन प्राप्त किया थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया ने अपना घर निराश्रित आश्रम के बारे में जानकारी दी वहां बात करने पर और पुलिस प्रशासन खाचरोद के सहयोग से और कहा कि रतलाम स्थित अपना घर निराश्रित आश्रम पहुंचाया गया
खाचरोद पुलिस थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया ने 6100 रुपये अपना घर आश्रम रतलाम को एक दिन भोजन करने हेतु समस्त स्टॉफ पुलिस थाना खाचरोद की ओर से आश्रम निराश्रित हेतु भिजवाए व वाहन की व्यवस्था करवाई
खाचरोद पुलिस प्रशासन पत्रकार दिलीप बुंदिवाल गिरधारी लाल गेहलोत कालू भाई ड्राइवर व चालक गोलू राव ड्राइवर इन सब ने मिलकर इस बुजुर्ग भेरू नाम युवक को अपना घर पहुंचाने का काम किया,