logo

Firozabad News: भाई ने दर्ज कराया बहन की दहेज की खातिर हत्या करने का केस

जसराना। फंदे पर लटकने से शुक्रवार को हुई महिला की मौत के मामले में भाई ने पति के साथ सास एवं ससुर के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने की रिपोर्ट शनिवार को दर्ज कराई है। कोतवाली पहुंचे मृतका के भाई आशु यादव पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी विक्रमपुर थाना औँछा मैनपुरी ने बताया उसकी बहन की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद से ही पति रंजीत के साथ सास विमलेश एवं ससुर रजनेश अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर परेशान कर रहे थे। थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

21
1327 views