logo

उपजेल मनेन्द्रगढ़, जिला एम सी बी का निरीक्षण किया गया।

जिले में किशोर न्याय अधिनियम के तहत हुआ जेल निरीक्षण, समिति ने दी स्वच्छ रिपोर्ट

(छत्तीसगढ़) जिला:_एम.सी.बी. 30 अगस्त 2025 किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के तहत 18 वर्ष से कम उम्र के विधि से संघर्षरत बालकों की पहचान करने के उद्देश्य से विगत 20 अगस्त 2025 को उपजेल मनेन्द्रगढ़, जिला एमसीबी का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान निरीक्षण समिति ने जेल परिसर का विस्तृत अवलोकन किया, जहां किसी भी 18 वर्ष से कम उम्र के बालक के निरूद्ध होने की पुष्टि नहीं हुई। निरीक्षण दल में बाल संरक्षण अधिकारी कोमल सिंह, विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी साक्षी जायसवाल, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य श्रीमती पुष्पा गुलकरी, आउटरीच वर्कर राकेश पैकरा एवं सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार पैंकरा शामिल थे।
समिति ने पूरे निरीक्षण कार्य को गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ संपन्न किया तथा यह सुनिश्चित किया कि किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों का पालन उपजेल मनेन्द्रगढ़ में सुचारु रूप से हो रहा है।
यह निरीक्षण प्रशासनिक पारदर्शिता और बाल अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

13
8274 views