logo

केज कल्चर यूनिट स्थापित करने आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त कटनी मध्यप्रदेश

🔳केज कल्चर यूनिट स्‍थापित करने हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्‍त

🔳कटनी – जिले में मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 100 हेक्टेयर से अधिक औसत जलक्षेत्र वाले जलाशयों में केज कल्चर यूनिट स्थापित करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए इच्छुक व्यक्तियों से 31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

कोई भी इच्छुक व्यक्ति जो मत्स्य पालन में रुचि रखता हो, वह आवेदन कर सकता है। इसके लिए कटनी जिले के छह जलाशयों को इस योजना के लिए चुना गया है, जिनमें विकासखंड बहोरीबंद का जलाशय, विकासखंड कटनी का ठरका, विकासखंड बड़वारा के दतला भदावर एवं अमाड़ी जलाशय तथा विकासखंड ढ़ीमरखेड़ा के सगौना और अमेठा जलाशय शामिल हैं। इन सभी जलाशयों का कुल औसत जलक्षेत्र 100 हेक्टेयर से अधिक है।

योजना के तहत इन जलाशयों के एक प्रतिशत जलक्षेत्र पर केज यूनिट का निर्माण प्रस्तावित है। योजनांतर्गत प्रति केज यूनिट की अनुमानित लागत 3 लाख रुपये (1.5 लाख रुपये स्थापना और 1.5 लाख रुपये इनपुट्स के लिए) है। यह पूरा खर्च आवेदक को स्वयं वहन करना होगा, क्योंकि इस योजना में किसी भी प्रकार के अनुदान का प्रावधान नहीं है। प्रशासन द्वारा आवेदकों को केवल जलक्षेत्र उपलब्ध कराया जाएगा।

इच्छुक व्यक्ति अपने आवेदन पत्र सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ मत्स्योद्योग कार्यालय कटनी में 31 अगस्त तक कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं।
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh
Dr Mohan Yadav
Uday Pratap Singh
#jbpcommissioner
#JansamparkMP
#कटनी
#katni

54
1871 views