logo

=================== दिनांक -30.08.2025 ================= *■ शहरी परिवहन,यातायात, स्कूल वाहनों,अवैध परिवहन एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं को लेकर उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश....* =================

*जिला परिवहन कार्यालय, पाकुड़ ।*
===================
दिनांक -30.08.2025
=================
*■ शहरी परिवहन,यातायात, स्कूल वाहनों,अवैध परिवहन एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं को लेकर उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश....*
=================
*■ जिले में बड़े वाहनों के साथ शैक्षणिक संस्थानों में चलने वाले वाहनों के शत प्रतिशत कागजात, परिवहन सुरक्षा मानको की जांच का आदेश और वाहनों का फिटनेस एवं वाहनों मे सीसीटीवी कैमरा या जरुरी उपकरण लगाने का दिया आदेश :- उपायुक्त....*
=================
*■ जिले में ऑटो चालक खाकी वर्दी और टोटो चालक नीली वर्दी में वाहनों का परिवहन करने का आदेश, साथ हीं नवसिखुवा एवं बिना ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होगा जिला में कोई भी वाहन का परिचालन....*
==================
*■ जिले में अभियान चलाकर बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग,रैश ड्राइविंग,बिना सीट बेल्ट व अनाधिकृत वाहन चालकों, बिना तिरपाल ढके, वहां पर किसी प्रकार का अल्टरेशन न हो उल्लंघन करने वाले वाहन चालक एवं स्वामी के विरुद्ध करे कार्रवाई- उपायुक्त....*
=================
*■ सड़क पर जहां-तहां वाहनों का पार्किंग करने एवं आदेश, नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनो को ब्लैक लिस्ट करने के साथ में नियम संगत कानूनी कार्रवाई करें एवं साथ मे वाहन को भी जप्त करें -उपायुक्त....*
==================
*■ शहर में नो एंट्री समय का शत प्रतिशत अनुपालन हो यह सुनिश्चित किया जाए -उपायुक्त....*
===================
*■ उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं खनन टास्क फोर्स की बैठक में सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन नहीं करने एवं आदेश को अनदेखी करने वाले साथ हीं अवैध खनन के परिवहन में उपयोग होने वाले वाहनों पर कठोर फाइन के अलावा निरूद्ध कार्रवाई करने का निदेश दिया....*
===================
*■ जिले के सभी अनुमंडल व प्रखंड क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा वाहन जांच एवं अवैध खनन के रोकथाम को लेकर चलायें विशेष अभियान चलाएं सभी थाना प्रभारी,अंचल अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी -उपायुक्त....*
====================
*■ जिला में घटित सभी सड़क दुर्घटना की प्रविष्टि ससमय iRAD/eDAR पोर्टल पर करें साथ में स्वास्थ्य विभाग को भी सभी दुर्घटनाओं की विवरणी पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा :- उपायुक्त....*
====================
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में आज दिनांक-30.08.2025 को शहरी परिवहन,यातायात एवं सड़क सुरक्षा के अलावा खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उन्होंने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने अवैध खनन के परिवहन में उपयोग होने वाले वाहनों पर फाइन के अलावा निरूद्ध कार्रवाई करने का निदेश संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया।

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती निधि द्विवेदी ने जिले के सभी अंचलाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले अवैध परिवहन, राज्य सरकार एवं परिवहन विभाग के निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वाले सभी वाहनों पर करें करवाई साथ हीं अवैध कोयला ढुलाई, एवं अन्य इस व्यापार में संकलित सभी मीनिंग व्यवसाय से संबंधित स्थलों पर औचक निरीक्षण कर वाहनों की जांच, माइनिंग चालान एवं अन्य चालान की जांच से जुड़ी सभी आवश्यक बिंदुओं पर नियमित जांच करे। साथ ही संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेशित किया कि छापेमारी की नियमित निगरानी के साथ अपने अपने अनुमंडल क्षेत्रों में अवैध खनन, सड़क सुरक्षा, यातायात परिवहन प्रबंधन के रोकथाम को लेकर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें साथ हीं सभी अंचल पदाधिकारी सभी थाना प्रभारी, सभी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी भी अपने स्तर से अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी बिंदुओं एवं पहलुओं पर नियमित रूप से जांच करे । आगे उपायुक्त ने खनन टास्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन के परिवहन में उपयोग होने वाले वाहनों पर फाइन करने के अलावा निरूद्ध कार्रवाई करने का निदेश संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया। इसके अलावा जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने अवैध बालू उठाव व अवैध खनन के रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की बिन्दुआर समिक्षा करतें संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि खनन कार्यों में प्रयोग होने वाले बड़े छोटे वाहन अगर एक चलान से एक बार से अधिक परिवहन करते हैं, वाहनों का नंबर बदलकर बार-बार अवैध परिवहन की दुलाई करते है तो वैसे वाहनों को चिन्ह्ति करते हुए कड़ी कार्रवाई करें, ताकि अवैध रूप से गिट्टी,बालू, कोयला एवं अन्य का उठाव के कार्य को बंद किया जा सके। आगे उपायुक्त ने पदाधिकारीयों रेकी करेगी एवं अवैध परिवहन में संलिप्तता पाये जाने वालो पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।

*■ सड़क सुरक्षा नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन करायें सुनिश्चित....*
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मनीष कुमार एवं श्रीमती निधि द्विवेदी पुलिस अधीक्षक पाकुड़ ने जिले में बड़े वाहनों के साथ शैक्षणिक संस्थानों में चलने वाले वाहनों के शत प्रतिशत कागजात और फिटनेस की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि बिना कागजात या फिटनेस के वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद किया जा सके। आगे उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में ऑटो चालक खाकी वर्दी और टोटो चालक नीली वर्दी में वाहनों का परिचालन करे, ये शत प्रतिशत सुनिश्चित कराएं। साथ ही पाकुड़ जिला के सभी थानो एवं मुख्य रूप से पाकुड़ अनुमंडल क्षेत्रों में प्रतिदिन सघन जांच अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निदेश दिया। साथ ही शहरी क्षेत्रों में दिन-प्रतिदिन यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने, नो एंट्री, नो पार्किंग के नियमों का अनुपालन सभी वाहन चालक से करने के उदेश्य से किये जाने वाले विभिन्न कार्यों में विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों यथा-परिवहन, नगर निगम, यातायात को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निदेश दिया, ताकि यातायात व्यवस्था को आमजनों के अनुकूल और व्यवस्थित बनायी जा सके सके। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि एक महीने में ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, बिना हेलमेट, मोबाईल फोन, रैस ड्राईविंग का प्रयोग कर वाहन चलाने के कारण जिला में 168 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कुल 6,68,500 रुपए की जुर्माना की गई है अगले महीने जुर्माना की राशि दोगुना होना चाहिए ताकि लोगों नियमों एवं अवैध परिवहन, सड़क सुरक्षा का अनदेखा करना भारी पड़े, साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन में शक्ति के साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करें। आगे IRAD के समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने
डिस्ट्रिक्ट रॉल आउट प्रबंधक को
जिला में घटित सभी सड़क दुर्घटना की प्रविष्टि ससमय iRAD/eDAR पोर्टल में इंट्री कराने का निदेश दिया ताकि सभी दुर्घटनाओं की समीक्षा की जा सके इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल होने एवं इलाज के क्रम दुर्घटनाओं का आंकड़ा को सम्बंधित पोर्टल पर भी अपलोड करना अनिवार्य होगा ।
** जिला अंतर्गत सभी पेट्रोल पंप के मुख्य गेट एवं आगे पीछे सीसीटीवी कैमरा का इंस्टॉलेशन 15 सितंबर तक करना अनिवार्य हो इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया क्योंकि इस संबंध पूर्व में जिला के सभी प्रतिष्ठानों, पेट्रोल पंप, बैंक, स्कूल, शोरूम एवं अन्य को हिदायत दिया गया है अब इसका अनुपालन सभी को करना होगा अन्यथा संबंधित विभाग के सभी संबंधित संस्थाओं का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया की जाएगी l

*बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावे* अपर समाहर्ता श्री जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी पाकुड़ श्री शाईमन मरांडी , पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी पाकुड़ श्री डी एन आजाद, पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी महेशपुर श्री विजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मिथिलेश चौधरी , पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री जितेंद्र कुमार , जिला खनन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल पाकुड़, सभी प्रखंडो के अंचलाधिकारी, माइनिंग इंस्पेक्टर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सभी थानों के थाना प्रभारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,डीएमएफटी की टीम, सभी माइनिंग कंपनी, सड़क सुरक्षा के प्रबंधक रितेश कुमार सिंह एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मी आदि उपस्थित थे।
==================
*#टीम ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट(पाकुड़)*

10
287 views