राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी सड़क हादसे में घायल
राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी सड़क हादसे में घायल
राजसमंद विधायक व भाजपा की कद्दावर नेता दीप्ति किरण माहेश्वरी (37) शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में घायल हो गईं। हादसा उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाईवे पर अंबेरी के पास हुआ।
कार में विधायक के साथ उनके PA जय और ड्राइवर धर्मेंद्र भी सवार थे, तीनों को उदयपुर के गीतांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, विधायक दीप्ति माहेश्वरी की पसलियों में फ्रैक्चर आया है और उन्हें ICU में रखा गया है।
उधर, टक्कर मारने वाली कार में सवार चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
#AIMA Media #Rajsamand #RajasthanNews