
IIT BHU को जीएसटी अनुपालन में उत्कृष्टता के लिए सीबीआईसी का प्रशंसा प्रमाण पत्र
वाराणसी। IIT BHU को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में जीएसटी अनुपालन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है। संस्थान को यह प्रशंसा प्रमाण पत्र समयबद्ध जीएसटी रिटर्न दाखिल करने और करों का नियमित भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रदान किया गया।
सीबीआईसी द्वारा प्रदत्त यह सम्मान प्रमाण पत्र न केवल IIT (BHU) की वित्तीय पारदर्शिता की पुष्टि करता है, बल्कि संस्थान की कर नियमों के प्रति जिम्मेदारी और जागरूकता को भी रेखांकित करता है। यह उपलब्धि देश की कर व्यवस्था को सुदृढ़ करने में शैक्षणिक संस्थानों की अहम भूमिका को भी उजागर करती है।
संस्थान को मिले इस प्रशंसा पत्र को एक प्रेरणास्रोत के रूप में देखा जा रहा है, जो अन्य शैक्षणिक व अनुसंधान संस्थानों को भी वित्तीय जवाबदेही और समय पर कर अनुपालन के लिए प्रेरित करेगा। इस अवसर पर IIT (BHU) के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने सीबीआईसी का आभार व्यक्त किया और कहा कि संस्थान हमेशा उत्तरदायित्व, ईमानदारी और नियमबद्धता के उच्च मानकों का पालन करता आया है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह सम्मान संस्थान के वित्त एवं प्रशासन विभाग के समर्पित प्रयासों का परिणाम है, जिनके योगदान से यह अनुकरणीय अनुपालन संभव हो सका। प्रो. पात्रा ने यह भी दोहराया कि IIT (BHU) शिक्षा व शोध में उत्कृष्टता के साथ-साथ संस्थागत प्रशासन में भी उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह मान्यता न केवल संस्थान के लिए गर्व की बात है, बल्कि सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों के लिए भी एक सकारात्मक संदेश है कि सुशासन और पारदर्शिता के सिद्धांतों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाई जा सकती है।