logo

जिला जज और जिलाधिकारी ने कचहरी परिसर का किया औचक निरीक्षण

*जनता की आवाज ✍️*

*वाराणसी।* जिला जज जयप्रकाश तिवारी और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बारिश से होने वाले जलभराव और बेहतर साफ़ सफाई व जल निकासी व्यवस्था के दृष्टिगत गेट नंबर एक, दो, जिला पंचायत, अधिवक्ता भवन सहित अन्य स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने जाम नालियों की सफाई, जहाँ नाली खुली ही उसे पटिया से ढकने और बेहतर साफ़ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया। गेट नंबर तीन के पास नाले को ठीक कराने के लिए जलकल और नगर निगम को निर्देशित किया गया। जिला जज ने कचहरी परिसर की नालियों के स्थायी समाधान कराने और मुख्य सीवेज लाइन से जोड़ने पर जोर दिया, साथ ही जिला जज ने नालियों पर पटिया के बजाय लोहे की जाली लगाने का सुझाव दिया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी कुछ समस्या बताई जिसके निराकरण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग अधिकारियों को निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान सीजेएम मनीष कुमार, एडीएम सिटी आलोक कुमार सहित न्यायिक, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी के अधिकारी मौजूद रहे।

4
263 views