logo

वाराणसी में गंगा का बढ़ाव जारी, 62.52 मीटर पर पहुंचा जलस्तर, तटवर्ती इलाकों में बढ़ी निगरानी



वाराणसी। देश के पर्वतीय इलाकों में लगातार बारिश के बाद गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है। वाराणसी में गंगा 10 मिलीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रही हैं। वहीं जलस्तर बढ़कर 62.52 मीटर पर पहुंच गया है। ऐसे में तटवर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। वाराणसी में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर और खतरे का बिंदु 71.26 मीटर है। ऐसे में जलस्तर अभी चेतावनी बिंदु से लगभग 8 मीटर नीचे है, लेकिन सावधानी जरूरी है।


वाराणसी में गंगा का बढ़ाव जारी, 62.52 मीटर पर पहुंचा जलस्तर, तटवर्ती इलाकों में बढ़ी निगरानी

वाराणसी में गर्मी में गंगा में बीच में रेत दिख रही थी। हालांकि, मानसून की दस्तक के बाद देश के पर्वतीय इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। इससे गंगा के जलस्तर में तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले चार दिनों से तेजी से पानी बढ़ रहा है। बुधवार की सुबह गंगा का जलस्तर 62.52 मीटर रिकॉर्ड किया गया। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी में गंगा का जलस्तर 10 मिलीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है।

वाराणसी में गंगा का बढ़ाव जारी, 62.52 मीटर पर पहुंचा जलस्तर, तटवर्ती इलाकों में बढ़ी निगरानी

गंगा के जलस्तर में वृद्धि के बाद तटवर्ती इलाके में निगरानी बढ़ गई है। गंगा घाटों पर रहने वालों और नाविकों ने तैयारी शुरू कर दी है। अपने सामानों को घाटों पर ऊपर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। वहीं जलस्तर में वृद्धि के मद्देनजर एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम भी अलर्ट हो गई है। गंगा में निगरानी बढ़ा दी गई है। केंद्रीय जल आयोग की ओर से गंगा के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है।

14
744 views