logo

सोनभद्र में स्वास्थ्य विभाग के बड़ी लापरवाही, डीजल खत्म होने के चलते मरीज को ले जा रही है 108 एम्बुलेंस बीच रास्ते में रुकी।

म्योरपुर, सोनभद्र- सोनभद्र जिले की स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। म्योरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत पड़री टोला खंता मे एक वृद्ध को अस्पताल ले जा रही 108 एम्बुलेंस बीच रास्ते में डीजल खत्म हो गया। वृद्ध की बिगड़ती हालत को देखते हुए मरीज के लड़के बृजमोहन यादव द्वारा एंबुलेंस में डीजल डालवा कर एंबुलेंस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर लाया गया। एम्बुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर की बताई जा रही है। पीड़ित के लड़के बृजमोहन यादव ने बताया कि उनके पिताजी का अचानक तबीयत खराब हो गया था। जिसकी सूचना 108 को दी गई थी। लेकिन 108 का डीजल बीच रास्ते में समाप्त हो गया। जिसके चलते उनके पिताजी की जान खतरे में पड़ गई।
मरीज के परिजनों ने एंबुलेंस सेवा और स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि एम्बुलेंस जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं का इस तरह से डीजल खत्म हो जाना विभाग की गैर जिम्मेदारी को दिखाता है।

19
3232 views