
माली में अल कायदा से जुड़े आतंकियों ने तीन भारतीयों का किया अपहरण, भारत ने की तत्काल रिहाई की अपील
पश्चिम अफ्रीकी देश माली के कायेस क्षेत्र में स्थित डायमंड सीमेंट फैक्ट्री पर 1 जुलाई को हुए आतंकी हमले में अल कायदा से जुड़े सशस्त्र हमलावरों ने तीन भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया। यह घटना उस समय हुई जब फैक्ट्री में कार्यरत भारतीय कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर थे।
भारत सरकार ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है और तत्काल कार्रवाई करते हुए माली प्रशासन से भारतीयों की सुरक्षित और शीघ्र रिहाई की मांग की है। विदेश मंत्रालय (MEA) द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय दूतावास माली की सरकार और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में है और हालात पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि भारत हरसंभव प्रयास कर रहा है ताकि अपहृत नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया जा सके। माली में कार्यरत अन्य भारतीय नागरिकों को भी सतर्क रहने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।
इस घटना ने एक बार फिर अफ्रीकी क्षेत्र में काम कर रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है।