
कांवड़ यात्रा: हर फूड पॉइंट पर लगेगी रेट लिस्ट, मालिक की जानकारी व QR कोड होगा शामिल-आयुक्त मेरठ मंडल
कांवड़ यात्रा मार्ग पर हर भोजनालय व फूड पॉइंट पर अब रेट लिस्ट लगाना जरूरी होगा। दुकान पर मालिक का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और एक QR कोड लगाना अनिवार्य होगा। खुद आयुक्त डॉ. ऋषिकेश भास्कर यशोद ने व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं।मेरठ में कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले, इसके लिए प्रशासन ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। मेरठ मंडल के आयुक्त डॉ. ऋषिकेश भास्कर यशोद ने जानकारी दी कि कांवड़ मार्ग पर स्थित हर खाने-पीने की दुकान पर रेट लिस्ट, मालिक की जानकारी और रजिस्ट्रेशन नंबर प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा खाद्य सुरक्षा विभाग रखेगा निगरानी
आयुक्त ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि हर दुकान पर फूड सेफ्टी रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र लगा हो, जिसमें दुकानदार का नाम और पंजीकरण संख्या स्पष्ट रूप से दर्ज हो। इससे यात्रियों को दुकानों की प्रामाणिकता की जानकारी मिलेगी क्यू आर कोड से मिलेगी पूरी डिटेल
डॉ. यशोद ने बताया कि हर दुकान पर एक QR कोड भी लगाया जाएगा, जिसे स्कैन करके कांवड़ यात्री दुकानदार और पंजीकरण से जुड़ी जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकेंगे। इस व्यवस्था का उद्देश्य यह है कि कांवड़ियों को उनकी यात्रा के दौरान शुद्ध, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल सके।
व्यवस्था से बढ़ेगा भरोसा और पारदर्शिता
प्रशासन को उम्मीद है कि इस कदम से न केवल खाने की दुकानों पर निगरानी बढ़ेगी, बल्कि कांवड़ यात्रियों को भी भरोसेमंद विकल्प मिलेंगे और शिकायतों की संभावना कम होगी।
हृषीकेश भास्कर यशोद-कमिश्नर मेरठ फोटो