logo

बरसात में हुई पानी बचाओ अभियान की शुरुआत

"धर्म का प्राण यतना है"
चातुर्मास प्रवेश से समाप्ति तक संघ में कई आयोजन होंगे जिसमें नवकारसी, सामूहिक एकासने,आयंबिल स्वामीवात्सलय इत्यादि भी होंगे ।
नारद न्यूज़ 24 को अपने साक्षात्कार अवसर पर सुमित जी तालेरा आदित्य पोरवाल और श्रेयांश जी छाजेड़ने बताया कि
आज रतलाम में हुए जैन धर्म सभ्यता और चतुर्मास के उपलक्ष पर भोजन प्रसादी प्राप्त करने सैकड़ों लोगों ने भाग लिया इसमें झूठे बर्तनों की सफाई कच्चे पानी के स्थान पर लकड़ी के बुरादे से करवाकर असंख्य पानी के जीवो को बचाया गया है ।

संघ में होने वाले आयोजनों में इस तकनीक का उपयोग कर पानी के जीव की रक्षा कर पुण्यअर्जन किया ।
वर्तमान में वर्तन को साफ करने में विभिन्न केमिकल प्रयोग किया जा रहा है जो स्वास्थ के लिए हानिकारक साबित हो रहे है।
देश में चल रहे विभिन्न स्थानों पर इस तरह की पुरानी प्रथा ओर पद्धति को बढावा देते हुए अपील की है।
लकड़ी के बुरादे से वर्तन साफ़ करें जो कि सस्ता और स्वास्थ के लिए लाभदायक है।



विश्व में पानी के लिए हाहाकार है अगला युद्ध पानी के लिए ही होना है पानी बचाओ आंदोलन के तहत जैनत्व रक्षक संघ की टीम रतलाम में एक नवाचार कर रही हैपूरे भारत भर में जैनत्व रक्षक संघ की टीम जीवदया का कार्य निःशुल्क करती है

बचे हुए भोजन,फल सब्जी के छिलके आदि खाद्य सामग्री को गौशाला तक भेज गौसेवा भी की जा सकती है।
जैनत्व रक्षक संघ (JRS टीम )से भी संपर्क कर सकते है,

0
0 views