दिल्ली गाज़ीपुर में पत्रकार पीयूष पर फिर दर्ज हुआ केस, वाहन सीज़ — जानिए पूरा मामला
दिल्ली के गाज़ीपुर इलाके में एक बार फिर पत्रकार पीयूष कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना के समय एक गाड़ी में कुल तीन लोग सवार थे। जब पुलिस ने गाड़ी को रोका, तो पीयूष के साथ मौजूद साथियों ने पुलिस से गाली-गलौज कर दी, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
पुलिस ने मौके पर ही गाड़ी को सीज़ कर लिया और अशांति फैलाने एवं पुलिस से दुर्व्यवहार के आरोप में केस दर्ज कर लिया। हालांकि, पत्रकार पीयूष की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
मामला अब जांच के अधीन है और पुलिस जल्द ही इस पर आगे की कार्रवाई करेगी।