
प्राचार्य विहीन पन्ना जिले मे देवेंद्र नगर के सासकीय संकुल विद्यालय
देवेंद्र नगर मे साशकीय विद्यालय प्रभारी प्रचार्यो के भरोसे चल रहे है शिक्षा के छेत्र मे महत्वपूर्ण रहे नगर के साशकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेंद्र नगर एवं साशकीय कन्न्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एक वर्ष से अधिक समय से प्रभारी प्रचार्यो के दम पर चल रहे है जिले भर से कोई भी प्राचार्य की नियुक्ति इन वद्यालयों मे नही हो पाई है प्राचार्य के ना होते हुए दोनो विद्यालय संकुल केंद्र होते हुए अपने आधीनस्थ निजी एवं साशकीय सकुल विद्यालयों का नियमित निरीक्षण नही हो पा रहा है जिसके प्रणाम स्वरुप सब से खराब स्थित साशकीय माध्यमिक विद्यालयों की है जहा ये स्थित है की विद्यालय मे प्रवेश ना की बराबर हो रहे है शिक्षको की तो नियुक्ति है किन्तु छात्र संख्या बहुत कम् है जिस वजह से अधिकांश बच्चे साशकीय विद्यालय के स्थान पर निजी विद्यालयों मे प्रवेश ले रहे है आखिर कौन है इसका जिम्मेदार अधिकांश विद्यालय धीरे धीरे अपना वजूद खोते जा रहे है और संकुल प्रभारी प्रचार्यो के पास तो निरीक्षण करने का समय ही नही है सिर्फ निरीक्षण कागजी हो रहे है भवतिक रूप से तो सायद ही किसी विद्यालय का निरीक्षण वर्ष भर मे एक बार हो पाता हो अगर जल्द ही कोई ठोस कदम जिले के जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा नही उठाया जाता और प्राचार्य की नियुक्ति नही की जाती तो वो दिन दूर नही जब इन संकुल अंतर्गत संचालित साशकीय माध्यमिक सालाएं अपना वजूद खो देंगी समाचार के माध्यम से जिले के सवेदन सील कलेक्टर एवं जिला पंचायत सी ई ओ साहित जिला शिक्षा अधिकारी से इस विषय मे संज्ञान लिए जाने की माग की जा रही है जिससे की गरीब जानता के बच्चे साशकीय विद्यालयों मे पढ़ सके और निजी विद्यालयों की फीस देने से जानता बच सके अब देखना है की क्या कदम जिला प्रशासन द्वारा उठाया जाता है या सब ऐसे ही चलता रहता है