
दिल्ली की सड़कों पर आज अजीब सा सन्नाटा है।
दिल्ली की सड़कों पर आज अजीब सा सन्नाटा है।
जहां कल तक मर्सिडीज़, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी और चमचमाती कारे शान से फर्राटा भरती थीं, वहीं अब उनके मालिकों के माथे पर पसीने की लकीरें ला दे रही हैं। क्योंकि पुरानी गाड़ियों पर दिल्ली सरकार की सख्ती आखिरकार सीलिंग तक पहुंच गई है। कई पॉश कॉलोनियों में लोग देख रहे हैं। लाखों-करोड़ों की लग्जरी कारों पर ताले लग रहे हैं, सील की लाल पट्टी चिपक रही है। भले ही कुछ लोग हैरान हैं, कुछ बेहद ही नाराज़, तो कुछ बेबस लेकिन सच्चाई यही है कि राजधानी की हवा को सांस लेने लायक बनाने की इस मुहिम में अब किसी की मर्सिडीज़ को भी नहीं बख्शा जा रहा। आश्रम के पेट्रोल पंप पर एक शख्स अपनी 15 साल पुरानी मर्सडीज़ में फ्यूल भराने पहुंचे थे, लेकिन वो पहुंचते ही उनकी कार को सील कर दिया गया। अपनी लग्जरी गाड़ी सील हो जाने से मालिक बेहद दुखी है। उनके दुखी होने की वजह ये भी है कि भले ही उनकी गाड़ी 15 साल पुरानी है लेकिन वो अभी भी चमचमाती हुई नजर आ रही है।
#badaunharpalnews #budaunharpal #badaunharpal #UttarPradeshNews #budaun #badaun #UttarPradesh #media #news #delhi #noidacity #ghaziabad #DelhiNCR @badaunharpalnews