प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं के बावजूद सरकार पाक को अलग-थलग करने में ‘असफल’ क्यों हैं: मोइत्रा
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांच देशों की यात्रा शुरू करने के बीच, तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने बुधवार को उन्हें ‘‘दुनिया भर में भ्रमण करने वाला’’ प्रधानमंत्री करार दिया और पूछा कि सरकार के कूटनीतिक प्रयास वैश्विक मंच पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने में ‘‘असफल’’ क्यों हैं।
एक वीडियो बयान में मोइत्रा ने कहा कि मोदी “शायद ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने सबसे ज़्यादा यात्राएं की हैं - और वह भी जनता के पैसे से। ऐसा लगता है कि वे भारत को वैश्विक व्यवस्था में मज़बूती से स्थापित करने और यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि भारत एक प्रमुख स्थान पर बना रहे।”