रोड़ के दोनों तरफ झाड़ियों से हादसे का अंदेशा
रोड़ के दोनों तरफ झाड़ियों से हादसे का अंदेशापाली जोधपुर रेलवे गुमटी से नायरा तेल डिपो चोटिला के बीच दोनों तरफ बबुल की झाड़ियां काफी फैल गई है कुछ जगहों पर झाड़ियां सड़क के ऊपर झूल रही है आमने-सामने वाहन आने पर ओवरटेक के समय यह झाड़ियां वाहनों से टकरा रही है। इस मार्ग से प्रति सैंकड़ों दो पहिया वाहन भी गुजरते हैं सड़क पर झूल रही कटीली झाड़ियां से इन्हें भी खतरा बना रहता है। रात्रि में सामने से वाहन आने के दौरान रोशनी की वजह से झाड़ियां नजर नहीं आती है ऐसे में हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है। सामाजिक कार्यकर्ता शंकरलाल फुलवारिया ने प्रशासन से शीघ्र इन झाड़ियां को हटाने की कार्रवाई की मांग की है