चोरी का ग्राफ बढ़ा,पुलिस मौन चोरों के हौंसले बुलंद।
रिपोर्ट, रामकुमार तिवारी रायसेन रायसेन जिले की उदयपुरा थाने का मामला। उदयपूरा शहर एवं आसपास के क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी होना आम बात हो गई है आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं पुलिस प्रशासन मोन बैठा है। छोटी मोटी चोरी आम बात है लेकिन बड़ी चोरी भी हो जाती है तो पुलिस आवेदन लेकर रख लेती है उसकी ना कोई एफआईआर होती होती है और ना पॉलिसी कोई सक्रियता दिखाई है आवेदन लेकर रख लिया जाता है और बोल देते हैं जाओ देख लेंगे । पुलिस के इस ढीले दवाई एवं कार्य प्रणाली से आम जनता परेशान है एवं कोरिया का इजाफा लगातार बढ़ता जा रहा है। वर्तमान में चोर निर्भय होकर चोरी को अंजाम दे रहे हैं पिछले दिनों वरिष्ठ समाजसेवी श्री राम मूर्ति जी रघुवंशी के मकान से चोर ट्रक में भरकर 300 पाइप ले गए । विचारणीय बात है ट्रक में लोड करने में चोरों को कई घंटे लगे होंगे लेकिन कोई सुराग नहीं लग पा रहा है पुलिस भी सक्रियता दिखाने में अपना रवैया ढुलमुल चल रही है।