logo

भाइयों को लाठी डंडा और तलवार से इतनी बुरी तरह से मार-मार कर अधमरा कर दिया गया


आज #देवरिया के गांव #रनीहवां_उर्फ_चिरई_गोंडा,#थाना_रुद्रपुर में सुरेंद्र यादव, जय नाथ यादव, गिरजा यादव, सत्यनारायण यादव, राम इकबाल यादव, चंद्रपाल यादव ,विकास यादव शैलेश यादव, दुर्गेश यादव, संदीप यादव ,जगदीश यादव, सदानंद यादव, भोलू यादव, रितेश यादव इत्यादि भारी संख्या में यादवों द्वारा श्री #विमलेश_प्रजापति, श्री #संतोष_प्रजापति,श्री #सत्येंद्र_प्रजापति जी की जमीन पर गुंडई के दम पर कब्जा करके तीनों भाइयों को लाठी डंडा और तलवार से इतनी बुरी तरह से मार-मार कर अधमरा कर दिया गया जिसमें से संतोष प्रजापति की हालत नाजुक बनी हुई है। खेत में मारने के बाद घर पर चढ़कर पूरे परिवार को इस तरह पीटा गया है कि परिवार मरणासन्न के कगार पर है। कहां गया अखिलेश यादव का पीडीए। आज उत्तर प्रदेश में अति पिछड़े,अति दलित समाज सबसे ज्यादा प्रताड़ित है तो यादव समाज से। इसी तरीके आजमगढ़ में यादवों द्वारा सबसे ज्यादा प्रताड़ित प्रजापति समाज है। प्रजापति समाज क्या केवल वोट देने के लिए बना है। मुझे लगता है इस घटना में श्री अखिलेश यादव के मुंह से आवाज नहीं निकलेगी और समाजवादी पार्टी में गुलामी करने वाले समाज के छुट भैयवें नेताओं में इतनी हैसियत नहीं है कि श्री अखिलेश यादव के सामने कुर्सी पर बैठकर उत्पीड़न के सवाल को लेकर उनसे बात कर सके। आज जरूरत है और मैं सभी नौजवान साथियों से आग्रह करना चाहूंगा कि समाजवादी पार्टी का पूर्ण रूपेण बहिष्कार करें और समाजवादी पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में समाज इनका #बायकॉट करें
यदि पीड़ित परिवार को शासन और प्रशासन द्वारा न्याय नहीं मिला तो #भागीदारी_पार्टी के हजारों नौजवान सिपाही देवरिया जिला मुख्यालय पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
Amit Shah Narendra Modi J.P.Nadda Omprakash Rajbhar MYogiAdityanath Keshav Prasad Maurya Brajesh Pathak Akhilesh Yadav Prem chandra Prajapati ABP News News18 Uttar Pradesh Arvind Rajbhar DM Deoria UP Police Police Commissionerate Lucknow

0
0 views