logo

धोरैया के कुर्मा में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक, बिहार-झारखंड प्रशासन के अधिकारियों ने लिया भाग

धोरैया (बांका), बिहार — आगामी मोहर्रम पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को धोरैया प्रखंड अंतर्गत कुर्मा स्थित मध्य विद्यालय परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बांका जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन और झारखंड सीमा क्षेत्र के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से भाग लिया।

बैठक में बताया गया कि धोरैया प्रखंड के कुर्मा बाजार से निकलने वाले ताजिया और जुलूस झारखंड राज्य की सीमा तक जाते हैं। चूंकि ये क्षेत्र दो राज्यों की सीमा पर स्थित हैं, इसलिए आपसी समन्वय और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दोनों राज्यों के प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में गहन चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की, जिसमें थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी, जनप्रतिनिधि, मस्जिद कमेटी, ताजिया कमेटी, समाजसेवी एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। झारखंड की ओर से सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थानों — बसंतराय, पथरगामा और महागामा — के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

धोरैया थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि मोहर्रम पर्व के दौरान शांति बनाए रखने हेतु सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेडिंग, तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके।

बैठक में सभी समुदायों के प्रतिनिधियों ने आपसी सहयोग, भाईचारे और सौहार्द के साथ पर्व मनाने का संकल्प लिया।

जय हिंद, जय भारत।

5
131 views