logo

चप्पल गेग़ को पुलिस ने लिया हिरासत में

भय पैदा करना पाप है, पुलिस तुम्हारी बाप है।
•=============================•
समाज में भय का माहौल पैदा करने के लिए एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले दो लफंगों को ललितपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार दोनों युवकों पर लूट, रंगदारी, अवैध वसूली, मारपीट, हत्या का प्रयास, हत्या जैसे गंभीर अपराध में मुकदमें दर्ज हैं आरोपी 24 वर्षीय मोहसिन कुरैशी निवासी कसाई मंडी पर 11. मुकदमें दर्ज हैं वहीं दूसरे आरोपी 29 वर्षीय सूरज अहिरवार निवासी झांसीपुरा पर 15. मुकदमें दर्ज हैं। बता दें कि हाल ही में हुई दोनों की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने मोहसिन कुरैशी के पास से एक अवैध तमंचा बरामद किया है ये वही मोहसिन कुरैशी है जिसने पूर्व में अपने पिता व अन्य साथियों के साथ मिलकर चौबयाना निवासी सन्नी राजा को अगवा कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी।
अपील ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए जो आदतन अपराधी हैं।
रिपोर्टर शुभम सेन ललितपुर

0
0 views