
कोरबा में पुराने वाहनों के लिए HSRP प्लेट अनिवार्य: बालको नगर में 13 से 17 मई तक लगेगा विशेष शिविर
कोरबा (पब्लिक फोरम)। पुराने वाहनों के मालिकों के लिए राहत भरी खबर है। कोरबा आरटीओ द्वारा हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाने के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो 13 मई 2025 से 17 मई 2025 तक बालकोनगर स्थित टाउनशिप कार्यालय में चलेगा। यह पहल उन सभी वाहन मालिकों के लिए सुनहरा अवसर है, जिनके वाहन वर्ष 2019 से पहले निर्मित हैं और अब नई सरकार नीति के तहत HSRP अनिवार्य हो चुकी है।
यह विशेष शिविर प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालित किया जाएगा। वेदांता समूह के सहयोग से आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों को आरटीओ कार्यालय या डीलरशिप तक जाने की परेशानी से बचाना है।
क्यों जरूरी है HSRP?
भारत सरकार ने सभी पुराने और नए वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट को अनिवार्य कर दिया है। यह प्लेट न केवल वाहन की पहचान को अधिक सुरक्षित बनाती है, बल्कि चोरी और फर्जीवाड़े जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने में भी मदद करती है। इस प्लेट में एक यूनीक कोड और रिफ्लेक्टिव शीट होती है, जो वाहन की ट्रैकिंग को आसान बनाती है।
शिविर में क्या लेकर जाएं?
शिविर में HSRP लगवाने के लिए वाहन मालिकों को निम्न दस्तावेज़ साथ लाने होंगे।
– आधार कार्ड (पंजीकृत मोबाइल नंबर सहित)
– वाहन पंजीयन प्रमाणपत्र (RC)
यह एक अत्यंत सरल प्रक्रिया होगी, जिसमें सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी वाहन स्वामियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।