logo

रोहट पुलिस थाना में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन।

रोहट पुलिस थाना में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन।
अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अवश्य करें। पाना चौधरी
रोहट: शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत् पाली पुलिस अधीक्षक चुना राम जाट के निर्देशानुसार पुलिस थाना रोहट एसएचओ पाना चौधरी की उपस्थित में जोधपुर पाली फोरलेन प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान मे आज मंगलवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पुलिस थाना रोहट में किया गया। इस मौके पर एसएचओ पाना चौधरी ने उपस्थित वाहन चालकों को बताया कि ट्रैफिक के नियमों का पालन करने पर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है,आने वाला कल तभी सुरक्षित है जब हर माता-पिता अपने बच्चे को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे। सीएसआर मैनेजर फिरोज़ ख़ान ने कहा कि युवा अपनी ज़िम्मेदारी समझें। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए शिक्षित करें। जिससे हमारा देश सड़क दुर्घटनामुक्त बन सके। वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमावली के पर्चे वितरित कर सैकड़ों वाहनों पर लाल रंग के रेडियम लगाए। एएसआई रीडमल राम ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान का आयोजन सड़क दुर्घटनाओ को रोकने हेतु जगह जगह किया जा रहा है। जिससे आम आदमी को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी मिल सके। आप भी वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें। इस मौके पर रोहट पुलिस स्टाफ हेड कॉन्स्टेबल कमल सिंह, कॉन्स्टेबल राम प्रकाश, गणेश दिनेश खोखर सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे
दिनांक 13/05/2025
स्थल- रोहट पुलिस थाना.

0
0 views