logo

टेंपो चालक से मारपीट का आरोप:पीलीभीत में दरोगा पर कार्रवाई की मांग, विधायक ने एसपी से की बात

त्रिलोक न्यूज़ पीलीभीत 24×7
अमित दीक्षित (जिला ब्यूरो चीफ)
खबर विज्ञापन हेतु संपर्क करें +916399146244


पीलीभीत के बरखेड़ा थाने में तैनात दरोगा अजीत सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगे हैं। टेंपो चालक राजेश ने दरोगा पर पुलिस अभिरक्षा में मारपीट का आरोप लगाया है। राजेश का कहना है कि बरखेड़ा के ब्लॉक चौराहे पर चेकिंग के दौरान दरोगा ने सभी कागजात सही होने के बावजूद 5 हजार रुपए का चालान करने की बात कही। विरोध करने पर दरोगा ने चौराहे पर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसे थाने ले जाया गया। मेडिकल परीक्षण के बाद दोबारा थाने में दरोगा ने मारपीट की, जिससे उसके हाथ में चोट आई। पीड़ित पर शांति भंग की कार्रवाई करते हुए उसे पीलीभीत एसडीएम आशुतोष गुप्ता के सामने पेश किया गया। एसडीएम ने पीड़ित की बात सुनकर दोबारा मेडिकल कराया, जिसमें चोट की पुष्टि हुई।
मंगलवार को राजेश अपने साथी टेंपो चालकों के साथ बरखेड़ा विधानसभा के भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद से मिला। विधायक ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव से बात की और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि जांच में दरोगा दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

0
76 views