logo

कटनी-कौमी एकता की मिसाल हजरत इत्रशाह दाता चिश्ती र.अ. पीरबाबा का सालाना उर्स अब 29, 30, 31 मई व 1 जून को आयोजित किया जाएगा।

कटनी। जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले की वजह से स्थगित हुए पीरबाबा उर्स की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। कौमी एकता की मिसाल हजरत इत्रशाह दाता चिश्ती र.अ. पीरबाबा का सालाना उर्स अब 29, 30, 31 मई व 1 जून को आयोजित किया जाएगा। उर्स कमेटी के अध्यक्ष तनवीर खान तन्नू ने बताया कि देश भर में मशहूर पीरबाबा उर्स को आयोजित करने पुन: तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उल्लेखनीय है की कटनी निवार नदी के मुहाने में बसे कौमी एकता की मिसाल बन पीरबाबा उर्स में बड़ी संख्या में देश भर से जायरीन शिरकत करते है। पीरबाबा का सालाना उर्स जो लगभग 100 सालों से भी ज्यादा समय से आयोजित होता आ रहा है उर्स मेले में देश भर सभी धर्मों के लोग हिस्सा लेते है और नामचीन कब्बाल बाबा की शान में अपने कलाम पेश करते है। गौरतलब है कि पहले उर्स 25, 26 व 27 अप्रैल को आयोजित होना था लेकिन पहलगांव में आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की जान जाने के बाद उर्स को स्थगित कर दिया गया था। वहीं अब उर्स को पुन: आयोजित करने की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। अब उर्स 29, 30, 31 मई व 1 जून को आयोजित किया जाएगा।


0
0 views